Friday, April 19, 2024

राज्य चुनें


दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति ने किया ऐलान इस काम के लिए देंगे 730 करोड़ रूपए का इनाम

हाल ही में सबसे अमीर व्यक्ति बने है एलन मस्क, भारत में टेस्ला इंडिया मोटर्स के नाम से रजिस्टर्ड कराया है ऑफिस(
Elon Musk has recently become the richest person, Tesla has registered office in the name of Tesla India Motors in India) 

हाल ही में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने एलन मस्क ने बड़ी घोषणा की है आपको बता दें कि एलन मस्क टेस्ला के सीईओ हैं उन्होंने कहा है कि बेहतरीन कार्बन कैप्चर टेक्नोलॉजी के लिए वह दस करोड़ डॉलर यानी 730 करोड़ रुपए इनाम के रूप में देंगे। कार्बन कैप्चर टेक्नोलॉजी के मतलब दुनिया में बढ़ रहे कार्बन प्रदूषण को कम करना है। 

यह घोषणा उस समय की गई है जब विश्व भर में कार्बन उत्सर्जन तेजी से बढ़ रहा है और उसे रोकने के लिए कार्बन कैप्चर टेक्नोलॉजी पर बहुत काम किया जा रहा है

आपको बता दें कि अमेरिकन कंपनी टेस्ला ने अपना पहला ऑफिस कर्नाटक के बेंगलुरु में रजिस्टर्ड कराया है जिसके साथ ही भारत में टेस्ला कंपनी का आगमन हो गया है टेस्ला एक अमेरिकन इलेक्ट्रॉनिक कार बनाने वाली कंपनी है। 

आपको बता दे की एलन मस्क की कुल सम्पत्ति 210 बिलियन डॉलर है जो विश्व में सबसे ज्यादा है। इसके बाद अमेज़न के मालिक ज़ोफ़ बेजोस को नाम आता है जिनकी कुल संपत्ति 193 बिलियन डॉलर है। 

 

RESPONSES

COMMENTS

Related Posts