Wednesday, April 24, 2024

राज्य चुनें


स्टंट के दौरान एक किसान की मौत, ITO के बाहर शव को रखकर किया प्रदर्शन

News Window 24: लगभग 2 महीनों से ज्यादा दिनों से आंदोलन कर रहे किसान 26 जनवरी के दिन दिल्ली में परेड निकाल रहे थे तथा सरकार के तीन कृषि बिल को स्थगित कराने की मांग कर रहे थे लेकिन अभी तक इसका हल नहीं निकल पाया है गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक दुखद दुर्घटना सामने आई है दिल्ली आईटीओ के सामने ट्रैक्टर परेड स्टंट प्रदर्शन कर रहे नवनीत सिंह की ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गई।

किसान प्रदर्शनकरियो ने दिल्ली पुलिस पर गोली चलाने के आरोप लगाए हैं, मिल रही जानकारी के अनुसार नवनीत सिंह उत्तराखंड के रुद्रपुर स्थित बाजपुर गांव का रहने वाला है उसकी उम्र 30 वर्ष है प्रदर्शन में शामिल किसानों ने शव आईटीओ के चौक पर रखकर प्रदर्शन किया और गोली चलाने वाले पुलिसकर्मी पर कार्रवाई करने की मांग की। 

दरअसल ट्रैक्टर परेड के दिन दिल्ली पुलिस ने किसानों के लिए रूट निर्धारित किए थे किसान संगठनों ने भी पुलिस की इस शर्तों को माना मगर गणतंत्र दिवस की सुबह से ही ट्रैक्टर परेड की तस्वीर बिल्कुल बदल गई प्रदर्शनकारी किसानों ने रूट को फॉलो नहीं किया और जगह-जगह बेरीकेड्स तोड़कर आगे बढ़ते गए। 

RESPONSES

COMMENTS

Related Posts