Tuesday, April 16, 2024

राज्य चुनें


देश में रहने के मामले में आगरा 35वें नंबर पर, जानिए प्रथम स्थान पर है कौन सा शहर

News Window 24: देश में रहने के मामले में एक सूची जारी की जाती है जिसे इज ऑफ लिविंग इंडेक्स कहा जाता है इज ऑफ लिविंग इंडेक्स-2020 जारी हुआ है जो शहर में सुविधाओं के आधार पर रहने की स्थिति को दर्शाता है इस रैंकिंग में प्रथम स्थान पर बेंगलुरु (कर्नाटक) शहर है जबकि आगरा 35 वें स्थान पर है। 

यह रैंकिंग केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा जारी की गई है यह रैंकिंग 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले सबसे बेहतर रहने लायक शहरों की रैंकिंग दर्शाता है। इसमें दिल्ली 13वें, लखनऊ 26वें, वाराणसी 27वें, कानपुर 28वें, चंडीगढ़ 29वें, ग़ाज़ियाबाद 30वें, प्रयागराज 32वें तथा मेरठ 36वें स्थान पर रखा गया है।    

RESPONSES

COMMENTS

Related Posts