Friday, March 29, 2024

राज्य चुनें


भारत में बढ़ा भ्रष्टाचार, पहुंचा 86 वें स्थान पर

News Window 24: ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की ओर से गुरुवार को जारी वैश्विक भ्रष्टाचार सूचकांक 2020 में भारत को 1 अंक का नुकसान उठाना पड़ा है पिछले साल के अंक 41 की अपेक्षा अबकी बार भारत को 40 अंक हासिल हुए हैं इससे भारत 180 देशों की सूची में 80 वें पायदान से गिरकर 86वें स्थान पर पहुंच गया है।

 

इस सूची में 88 अंक पाने वाले न्यूजीलैंड और डेनमार्क को संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रखे हुए सबसे कम भ्रष्टाचार बताया गया है इसके विपरीत 12 अंक पाने वाले सोमालिया और सूडान संयुक्त रूप से सबसे निचले स्थान पर यानी कि 179 स्थान पर हैं भारत का पड़ोसी देश भूटान 68 अंकों के साथ इस सूची में 24वें स्थान पर है

RESPONSES

COMMENTS

Related Posts