Thursday, April 25, 2024

राज्य चुनें


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चीन सीमा पर करेंगे शस्त्र पूजा, जबानों के मनोबल को करेंगे दुगना

News Window 24 : वास्तविक नियंत्रण रेखा यानि लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर जारी तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दशहरा पर चीन सीमा पर शस्त्र पूजा करने के लिए जायेंगे। सूत्रों के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सिक्किम का दौरा करेंगे और पीपल्स लिबरेशन आर्मी के जवानों का सामना कर रहे। भारतीय सेना(Indian Army) के जवानों के मनोबल को और ऊँचा करेंगे। 

रक्षा सूत्रों के मुताबिक, राजनाथ सिंह 23 और 24 अक्टूबर को सिक्किम का दौरा करेंगे और वहां पर कई सड़क परियोजनाओं एवं पुलों आदि का उद्घाटन करेंगे।

ये सड़कें और पुल आम आदमी के उपयोग के अलावा जवानों की आवाजाही और उनके हत्यारों को सीमा पर पहुंचाने के लिए काम आएंगे। 

हिंदू परंपरा के अनुसार सिक्किम में चीन की सीमा के पास तैनात स्थानीय इकाई के साथ शस्त्र पूजा करने की भी संभावना है शस्त्र पूजा के दौरान दशहरे में हथियारों की पूजा की जाती है पिछले साल उन्होंने फ्रांस में भारत के पहले राफेल लड़ाकू विमान को लेते समय लेते शस्त्र पूजा की थी।  राजनाथ सिंह फारवर्ड इलाकों का भी दौरा करेंगे जहां पर भारतीय जवान तैनात हैं। 

RESPONSES

COMMENTS

Related Posts