Thursday, March 28, 2024

राज्य चुनें


भारत बंद किसान आंदोलन के बीच सिंघु बॉर्डर पर किसान की मौत

News Window 24: भारत बंद किसान आंदोलन के बीच दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर एक किसान की मौत हो गई है। हालांकि,पुलिस का कहना है कि किसान की मौत हार्ट अटैक पड़ने की वजह से हुई है। पुलिस ने कहा है कि किसान की मौत का असली कारण पोस्ट मॉर्टम के बाद ही पता चल सकेगा। केंद्र सरकार के लाए तीन कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में देशभर के 40 से ज्यादा किसान संगठनों ने आज भारत बंद किया हुआ है।  

किसान संगठनों ने सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक के लिए यह भारत बंद बुलाया है, जिसके तहत सभी सरकारी और निजी दफ्तरों, संस्थानों, दुकानों और उद्योगों को बंद रखने की अपील की गई है। हालांकि, किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सभी जरूरी सेवाएं जैसे अस्पताल, मेडिकल स्टोर आदि अपना काम जारी रख सकते हैं। भारत बंद की वजह से जगह-जगह ट्रैफिक जाम की ख़राब स्थिति बन गई है। 

RESPONSES

COMMENTS

Related Posts