Thursday, April 18, 2024

राज्य चुनें


आज भारत की झोली में आ सकता है गोल्ड, रवि दहिया पर टिकी निगाहें

News Window 24: टोक्यो ओलंपिक में भारत इतिहास रचने की कगार पर है । बुधवार को पहलवान रवि दहिया ने शानदार प्रदर्शन से फाइनल में जगह बना ली और रजत पदक पक्का कर लिया । गुरुवार को वह स्वर्ण पदक के लिए विश्व चैम्पियन रूस के जावुर युगुएव से भिड़ेंगे । वहीं , भाला फेंक में नीरज चोपड़ा फाइनल में पहुंच गए हैं । उनका मुकाबला शनिवार को होगा । मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन को सेमीफाइनल में हार के बाद कांस्य से संतोष करना पड़ा । हॉकी सेमीफाइनल में भारत की बेटियां मर्दानी की तरह लड़ीं पर विश्व की नंबर दो टीम अर्जेंटीना ने 2-1 से हराकर उनका सुनहरा सपना तोड़ दिया । भारतीय टीम अब कांस्य के लिए 6 अगस्त को ब्रिटेन से भिड़ेगी । 

RESPONSES

COMMENTS

Related Posts