राज्य चुनें
News Window 24: मुंबई में सन रिपब्लिक थियेटर में गुरुवार को इश्क पश्मीना फिल्म की लॉचिंग हुई। इस दौरान फिल्म प्रोड्यूसर व कला प्रेमी गुरुस्वरूप श्रीवास्तव ने फिल्म में लीड रोल निभा रहीं मालती चाहर को आश्वस्त किया कि वे अपनी अगली फिल्म में मालती के साथ बनाएंगे। दोनों फिल्मी हस्ती आगरा से ताल्लुक रखती हैैं। जब मालती को यह बात पता चली तो उन्होंने गुरुस्वरूप श्रीवास्तव को फिल्म की लॉन्चिंग पर पर इनवाइट किया .
मालती चाहर कृष्णा शांति प्रोडक्शन की फिल्म इश्क पश्मीना में लीड किरदार निभाती नजर आ रही है। इस फिल्म में उन्होंने अभिनेता भावीन भानुशाली के साथ काम किया है।
मालती चाहर है आगरा की निवासी
अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाडी दीपक चाहर और राहुल चाहर जो आगरा के रहने वाले है। उनकी बहन है मालती चाहर। उनकी फिल्म पश्मीना आगरा के सर्व मल्टीप्लेक्स में शुक्रवार से शुर हो चुकी है।