Thursday, March 28, 2024

राज्य चुनें


बिना ड्राइवर के मेट्रो 2021 में दौड़ेगी, यात्रियों को ये होंगे फायदे

News Window 24 :  2021 में बिना ड्राइवर के दौड़ेगी मेट्रो।  DMRC ( Delhi Metro Rail Corporation Limited) 2021 में बिना ड्राइवर के रेल मेट्रो का सफर कराएगी। DMRC इसकी शुरुआत फेज 3 में बानी मजेंटा लाइन (जनकपुरी पक्षिम से बोटेनिकल) से करेगी।

DMRC मेट्रो ने ट्रायल के साथ जरूरी तैयारी भी शुरू कर दी हैं जिससे कंट्रोल रूम मैं बैठा व्यक्ति पूरी लाइन को बिना किसी चालक के भी नियंत्रित कर सकता है फेज-3 में बनी मजेंटा और पिंक लाइन (मजलिस पार्क से शिव विहार) पर चालक रहित मेट्रो सिग्नलिंग तकनीक मौजूद है। 

बिना ड्राइवर की मेट्रो के लिए सिग्नलिंग सिस्टम में रिमोट मॉनिटरिंग सिस्टम भी लगाया जा रहा है जिससे सिग्नलिंग सिस्टम से जुड़ी किसी भी खराबी को कंट्रोल रूम में रियल टाइम में पता लगाया जा सके।  सूत्रों की मानें तो मजेंटा लाइन पर मेट्रो नॉन रेवेन्यू ओवर्स(जब कोई यात्री नहीं होता)  में इसका ट्रायल कर रही है। 

ये होंगे फायदे -

  • मेट्रो की गति को और बढ़ाया जा सकेगा। 

  • ड्राइवर का कोच हटने से मेट्रो में थोड़ी जगह और बढ़ जाएगी।

  • यात्री सीधे स्टेशन देख पायेंगे  

RESPONSES

COMMENTS

Related Posts