Saturday, April 20, 2024

राज्य चुनें


अब टीईटी यानि शिक्षक पात्रता परीक्षा जीवन भर के लिए मान्य, एक ही बार पास करना होगा टीईटी

News Window 24: केंद्र सरकार ने शिक्षक बनने के इच्छुक अभियर्थियों के हक में महत्वपूर्ण फैसला लिया है। अब उन्हें हर 7 साल में शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी टीईटी पास करने की जरूरत नहीं होगी। बल्कि एक बार टीईटी पास करने पर वह जीवन भर के लिए मान्य रहेगी। यह व्यवस्था पुरे देशभर के में लागू होगी। 

नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन के चेयरमैन विनीत जोशी ने कहा कि टीईटी को अब जीवन भर के लिए मान्य कर दिया गया है अभी तक यह 7 साल के लिए मान्य होती थी। यह फैसला हाल ही में काउंसिल की बैठक में लिया गया था।

टीईटी की परीक्षा दो स्तर पर होती है।  पहला केंद्र स्तर तथा दूसरा राज्य स्तर पर, इस परीक्षा को पास करने की बाद अभियार्थी शिक्षक बनने के लिए पत्र होते है। राज्य में शिक्षक बनने के लिए राज्य पात्रता परीक्षा तथा तथा केंद्र में शिक्षक बनने के लिए केन्द्रीय पात्रता परीक्षा पास करना अनिवार्य है।    

RESPONSES

COMMENTS