Thursday, April 25, 2024

राज्य चुनें


अब आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर अब तत्काल आपात मदद मिलेगी

News Window 24: उत्तर प्रदेश की पुलिस ने आपात स्थिति में हाईवे पर तत्काल मदद पहुंचाने का बीड़ा उठाया है इसके लिए पुलिस की आपात सेवा यूपी 112 को पेट्रोलिंग का दायित्व सौंपा गया है। प्रथम चरण में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर 18 पीआरवी(PRV)यानी पुलिस रेस्पॉन्स व्हीकल(Police Response Vehicle) तैनात की गई हैं। 

डीजीपी मुख्यालय के निर्देश पर हाईवे के हॉट स्पॉट चिन्हित किए जा रहे हैं इसके साथ ही हाइवे पर स्थित हॉस्पिटल भी सूचीबद्ध किए जा रहे हैं।  यूपी 112 ने ट्रायल के तौर पर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मोर्चा भी संभाल लिया है। ट्रायल पूरा होने पर दूसरे चरण में यमुना एक्सप्रेसवे पर पुलिस रेस्पॉन्स व्हीकल(Police Response Vehicle) की तैनाती की जाएगी।

संसाधनों की कमी के कारण सभी हाईवे पर यह सुविधा देने में समय लगेगा। अभी जिलों में तैनात पुलिस रेस्पॉन्स व्हीकल(Police Response Vehicle) अगल बगल से गुजरने वाले हाईवे पर संबंधी सूचना पर मदद के लिए पहुंचती है यूपी-112 के मुख्यालय पर मदद लिए आने वाली इमरजेंसी कॉल पर PRV को भेजा जाता है। 

RESPONSES

COMMENTS

Related Posts