Thursday, November 30, 2023

राज्य चुनें


एम० डी० आयुर्वेदिक कॉलेज एवं हॉस्पीटल, आगरा में पुष्य नक्षत्र निमित स्वर्णप्राशन कार्यक्रम का आयोजन किया

News Window 24: आज एम० डी० आयुर्वेदिक कॉलेज एवं हॉस्पीटल, आगरा में पुष्य नक्षत्र निमित स्वर्णप्राशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा० कृष्णा यादव (आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी) ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया एवं उन्होंने बच्चों के लिये इसके लाभ के बारे में बताया कि जन्म से 16 वर्ष की आयु तक के बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिये यह स्वर्णप्राशन अति आवश्यक है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य डा० जीवनेश्वरैया ने की एवं उन्होंने बताया कि बच्चों को 6 माह तक स्वर्णप्राशन लेने से बुद्धि, मेघा, अग्नि एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है।

कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष श्री सुनील दीक्षित ने इस सफल कार्यक्रम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि समाज में आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिये इसी प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए। कार्यक्रम में संस्था के निदेशक श्री विकास मिश्रा एवं चिकित्सक डा० एस०एस० अत्री, डा० राजेश मुडे, डा० सचिन यादव, डा० रिनी पी०, डा० सपना यादव, डा० श्री विद्या जी, अन्य सभी फैकल्टी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

RESPONSES

COMMENTS