Friday, March 29, 2024

राज्य चुनें


बादल छाए रहने से बढ़ रहा है आगरा का प्रदूषण स्तर, जानिए किस इलाके का क्या है हाल, कितने स्तर पर अच्छी होती है एयर क्वालिटी

News Window 24: वायु प्रदूषण को एक बार फिर से बादलों का साथ मिल गया है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही खोदाई और बादलों के चलते गुरुवार को वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ा। दूसरे दिन आवास विकास कालोनी सेक्टर तीन-बी पहले पायदान पर रहा। यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 155 रहा।

दूसरे नंबर पर संजय प्लेस 140 एक्यूआइ रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार खोदाई के चलते अति सूक्ष्म कणों की मात्रा तेजी से बढ़ रही है। सबसे कम एक्यूआइ शास्त्रीपुरम में 76 रहा। हालांकि प्रदूषण कम करने के इंतजाम भी किए जा रहे हैं। डीवीएनएनएल कार्यालय के सामने स्प्रे गन से पानी का छिड़काव कराया जा रहा है, साथ ही आगरा दिल्ली हाइवे पर लगातार टैंकर पानी का छिड़काव कर रहे हैं।

ये हैं मानक

मानीटरिंग स्टेशनों पर एक्यूआइ की स्थिति

मानीटरिंग स्टेशन, एक्यूआइ

संजय प्लेस, 140

मनोहरपुर दयालबाग, 81

आवास विकास कालोनी सेक्टर तीन-बी, 155

शास्त्रीपुरम, 76

रोहता, 79

शाहजहां गार्डन, 126

 

RESPONSES

COMMENTS

Related Posts