Tuesday, March 19, 2024

राज्य चुनें


रेलवे ने 4000 कोविड आइसोलेशन कोच तैयार किये

News Window 24: कोरोना के खिलाफ जंग में भारतीय रेलवे भी पूरी ताकत से जुटी हुई है यात्रियों को सुरक्षित यात्रा देने के साथ-साथ विशेष ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन चलाने और देशभर में विभिन्न स्टेशनों पर 4000 से ज्यादा कोविड-19 आइसोलेशन बेड तैयार कर चुकी है इनमें से 2670 बेड वाले आइसोलेशन कोच देश के नौ स्टेशनों पर तैनात किए जा चुके हैं हालांकि इन कोच में भी अभी ज्यादा मरीज नहीं आये है। और राज्य सरकारों ने भी इसकी मांग नहीं की है। 

 रेल बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने कहा कि रेलवे के 4176 आइसोलेशन कोच पूरी तरह तैयार हैं और राज्य की मांग पर उनको तत्काल उपलब्ध करा सकती है रेलवे द्वारा दिए जानकारी के अनुसार देश के नौ स्टेशनों पर 2670 एसिलेशन बेड कोच में उपलब्ध कराए गए हैं इनमें अभी तक केवल 81 मरीज ही आए हैं और उनमें से 22 को छुट्टी भी दे दी है दिल्ली सरकार ने 75 कोच में 1200 कोच की मांग की थी जिसे पूरा किया जा चुका है। 

RESPONSES

COMMENTS

Related Posts