Friday, April 19, 2024

राज्य चुनें


B.Sc डिग्री वाले छात्र अब कर सकेंगे M Tech, ट्रिपल आईटी के सीनेट की ओर से इस पाठ्यक्रम को मिली मंजूरी

News Window 24: बीएससी करने वाले छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है उन्हें एमटेक करने के लिए बीटेक करने की जरूरत नहीं होगी। बीएससी के बाद छात्र सीधे एमटेक की पढ़ाई कर सकेंगे उन्हीं छात्रों को एमटेक में प्रवेश दिया जाएगा।  जिन्होंने बीएससी इलेक्ट्रॉनिक्स या कंप्यूटर साइंस से की हो। 

नई शिक्षा नीति में ट्रिपल आईटी में बीएससी पास इन छात्रों को एमटेक में प्रवेश सीधे मिलेगा खास बात यह है कि इन छात्र को एमटेक 3 साल में करना होगा साथ ही छात्रों को 1 वर्ष का ब्रिज कोर्स कराना करना होगा ट्रिपल आईटी(Indian Institute of Information Technology Allahabad) के सीनेट की ओर से इस पाठ्यक्रम की मंजूरी मिल गई है। 

RESPONSES

COMMENTS