Tuesday, April 16, 2024

राज्य चुनें


मार्च से खुलेंगे प्राइमरी स्कूल, समय सरणी हुई जारी

News Window 24: प्रदेश भर में 1 मार्च से प्राइमरी स्कूल खुलने जा रहे हैं प्राइमरी स्कूलों के लिए राज्य स्तर पर समय सारणी जारी कर दी गई है 1 मार्च को स्कूल सुबह 9:00 बजे से खुलेंगे। 

स्कूल शिक्षा महानिदेशक  विजय किरण आनंद के मुताबिक कक्षा एक से पांच तक के लिए सुबह के 15:00 मिनट प्रार्थना व उपस्थिति दर्ज कराने के लिए और आधे घंटे बच्चों को मिड डे मील के लिए दिए जाएंगे। शिक्षकों का विभाजन विषयों के आधार पर ना करके कक्षाओं के आधार पर किया जाएगा।

विद्यार्थियों की लर्निंग आउटकम प्राप्त कराने की जिम्मेदारी संबंधित शिक्षक की होगी कक्षा की समय सारणी में पुस्तकालय को अहम समय दिया गया है। अंग्रेजी, गणित, हिंदी, पर्यावरण विज्ञान, खेल, चित्रकला, नाटक संगीत, संस्कृत आदि के पीरियड का निर्धारण कर दिया गया है गर्मियों में 8:00 से 2:00 और सर्दियों में 9:00 से 3:00 तक स्कूल का समय होगा।

छोटी कक्षाओं में एक विषय के लिए 2 घंटे का पीरियड होगा तो कक्षा 5 में आधे घंटे का कक्षा 1 व 2  में ऐसे शिक्षकों को पढ़ाने के लिए भेजा जायेगा जो सबसे कर्मठ व उत्साही हो। 

RESPONSES

COMMENTS