Thursday, April 25, 2024

राज्य चुनें


जब शिक्षिका के खाते में आये 36 लाख रूपए , जानिए फिर क्या हुआ

News Window 24: अगर कहीं से आपके खाते में पैसे आए जाएं तो बड़ा अच्छा लगता है और काफी सुकून मिलता है लेकिन अचानक 36 लाख रुपए की बड़ी राशि आ जाए तो सांसे रुक जाती हैं और परेशानी का सबब बन जाती हैं ऐसा ही कुछ मामला तुकमीपुर स्थित राजकीय कन्या उच्चतर विद्यालय नंबर 1 की शिक्षिका वंदना चौहान के साथ ऐसा ही हुआ है मंगलवार सुबह जब बंदना की आंख खुली तो उन्होंने अपने मोबाइल में एक मैसेज देखा जिसमें 36 लाख रुपए की धनराशि उनके खाते में आ गई है वह घबरा गई।

 इसके बाद उन्होंने बैंक पहुंचकर इसके संबंध में शिकायत दी और खाते में इतनी बड़ी रकम कहां से आई। बैंक ने जाँच की तो पता चला कि उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से राशि जारी की गई है वास्तव में यह रकम उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड के लिए जारी की गई थी।  लेकिन तकनीकी गलतियों के कारण शिक्षिका के खाते में पहुंच गई। राशि को फ्रीज़ कर दिया गया है उत्तर प्रदेश सरकार की राशि जारी करने वाली बैंक को सूचना दे दी गई है।  .

उन्होंने अपने पति को इसकी जानकारी दी इसके बाद वह स्कूल पहुंची। स्कूल में छुट्टी के बाद पति को लेकर ज्योति नगर लोनी रोड स्थित आईडीबीआई बैंक की  शाखा में पहुंची। उनके पति भी शिक्षक हैं। 

RESPONSES

COMMENTS