Thursday, April 18, 2024

राज्य चुनें


योगी ने बरैली किसान सम्मलेन में कोशिश की विश्वास दिलाने की,कही यह बात

News window 24: यूपी के प्रधानमंत्री योगी आदित्यनाथ बरेली में होरहे किसान सम्मेलन में पहुंचे और उन्होंने जम्मू कश्मीर की सरकार पर कशकर निशाना साधा। उन्होंने कहा की सभी लोगों का राशन चार परिवार ही खा कटे है इसलिए धरा 370 का समाप्त होना अति आवश्यक है।

उनका कहना है कुछ लोग किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे है उन्होंने कृषि कानून को समझाते हुए यह विश्वास जताया कि कृषि कानून किसानों के हित के लिए है राज्य और केंद्र सरकार इस बात का पूरा ध्यान रखेगी कि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो साथ ही यह कानून किसानों को तकनीकी से जोड़ने के लिए मनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जब कोविड-19 के दौरान कोई भी घर से बाहर नहीं निकल पा रहा था तब भी किसान पूरी सुरक्षा के साथ अपने खेतों में खेती कर रहा था भाजपा के राज्य के दौरान यह संभव हो सका यह किसानों को मिल रहा पैसा सीधे उनके खाते में जमा हो।

उनका मानना है कि मोदी सरकार के नेतृत्व में किसानों का विकास हुआ है

RESPONSES

COMMENTS