Thursday, April 25, 2024

राज्य चुनें


और बड़ी महंगाई आगरा में रसोई सिलेंडर 900 के पार पेट्रोल 100 के पार

News Window 24 : हर रोज महंगाई बढ़ती जा रही है त्योहारों की शुरुआत के साथ ईंधन की कीमतों में इजाफा शुरू हो गया है । तेल कंपनियों ने रसोई गैस के घरेलू सिलेंडर की कीमतों में 15 रुपये की वृद्धि की है। वहीं , पेट्रोल में 30 पैसे व डीजल में 35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है । आगरा में घरेलू गैस सिलेंडर अब 912.5 रुपये का हो गया है । अभी तक आगरा में इसके दाम 897.50 रुपये किलो थे । वहीं कॉमर्शियल सिलेंडर की रीफिल में ढाई रुपये की कमी की गई अब ये 1771.50 का मिलेगा । इसके अलावा घरेलू गैस सिलेंडर दिल्ली में 899.50 रुपये , कोलकाता में 926 रुपये , मुंबई में 899 और चेन्नई में 915 रुपये का मिलेगा ।
 

आगरा में पहली बार पेट्रोल ₹ 100 के पार 

तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 30 पैसे और डीजल की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है । इसी के साथ आगरा में पहली बार पेट्रोल 100 रुपये के पार पहुंच गया है । गुरुवार से आगरा के लोगों को पेट्रोल के लिए 100.07 रुपये , डीजल के लिए 91.96 प्रति लीटर चुकाने होंगे ।

RESPONSES

COMMENTS

Related Posts