Thursday, April 25, 2024

राज्य चुनें


डेंगू के प्रकोप में हर एक की जान बचाना है जरुरी, इसी लड़ाई में सामने आये प्राइम ऑप्टिकल और प्रारंभ वेलफेयर सोसाइटी

News Window 24:  राज्य में डेंगू बहुत तेजी से फेल रहा है फिरोजाबाद में अब तक 95 मौतें बुखार से हो चुकी है। डेंगू की इस लड़ाई में हर एक प्रयास बहुत कीमती है क्योंकि आपका एक प्रयास, एक रक्तदान किसी ना किसी की जिंदगी बचाता है। इसी प्रयास में प्राइम ऑप्टिकल और प्रारंभ वेलफेयर सोसाइटी संस्था द्वारा प्राइम ऑप्टिकल, संजय प्लेस, आगरा पर एक रक्तदान शिविर व रक्त समूह जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ गजेंद्र शर्मा ने किया। एस.एन. मेडिकल कॉलेज के आग्रह पर लगाए गए इस रक्तदान शिविर में लगभग 25 यूनिट रक्तदान हुआ जबकि लगभग 40 लोगों ने स्वैच्छिक रूप से अपने रक्त समूह की जांच करवाई। इसी के साथ लगभग दर्जनभर से अधिक रक्तदाता मेडिकल या कुछ अन्य कारणों से रक्तदान नहीं कर पाए।

इस शिविर के सफल आयोजन के बाद आयोजन सहयोगी श्री राहुल शर्मा ने आश्वासन दिया कि अगले कुछ दिनों में पुनः इससे भी बेहतर शिविर का आयोजन करेंगे, जिससे और भी ज्यादा जरूरतमंदों को मदद प्राप्त हो पाए। रक्तदान के इस महाअभियान में 24 घंटे सेवारत टीम प्रारंभ से इस शिविर के आयोजन में अनुकृति सिंह, संजय मिश्रा, अंकुर शंकर गौतम, मोहित जैन, ऋषि पटेल व गोविंद शाक्य आदि का सहयोग रहा।

रक्तदान करने वालों में प्रमुख रहे
राहुल शर्मा, अंकुर शर्मा, हर्ष शर्मा, जुनैद, आकाश शर्मा, आकाश कुमार, शारिक, मनु, ओमदत्त, अंकित शर्मा, जयप्रकाश, कमल सिंह, चारुल सत्संगी, वैष्णवी, दीनदयाल, शिवराज, सूरज साह, मनोज गंजवार, मृत्युंजय, राहुल कुमार, कृष्णकांत गुप्ता आदि ने रक्तदान किया एस.एन. मेडिकल कॉलेज, आगरा टीम से डॉक्टर यतेंद्र मोहन, डॉक्टर कीर्ति प्रमोद कुमार, काजल, शालिनी शिवानी, दिलीप कुमार, दामोदर, अनवर, अनुभव, अंकुर सिंह आदि उपस्थित रहे।

RESPONSES

COMMENTS

Related Posts