Thursday, April 25, 2024

राज्य चुनें


लखीमपुर में भालू बनकर क्यों घूम रहे है किसान

News Window 24: कही बन्दरो के  झुण्ड  तो कही छुट्टे  पशु  कर रहे है किसानो की फसल बर्बाद। इन जानवरो से फसल को बचने के लिए किसानो को दिन रात भीषड़ ठण्ड हो या भयंकर गर्मी  किसानो को फसल की रखवाली करनी पड़ती है। 

रखवाली करने क बावजूद कई बार किसान रखवाली करने मे होजाते है नाकाम। इस लिए मैगलगंज के  किसानो ने बंदरो और पशुओ से फसल को बचाने का एक अनूठा तरीका निकाला है। किसान अब भालू की वेशभूषा मे खेतो की रखवाली कर रहे है , जिन्हे देखते ही बन्दर और अन्य जानवर भाग जाते है।

 तहसील मितौली के ढाखौरा गाओं मे पशुओ और बंदरो का आतंक अब इस कदर बढ़ चूका है , की किसानो का अब अपनी फसलों को इन जानवरो से बचापाना अब बोहोत मुश्किल होचुका है , जिसके चलते अब  किसान खेतो मे खुद भालू की वेशभूषा वाले पोषक पेहेन कर खेतो की रखवाली कर रहे है।   

RESPONSES

COMMENTS

Related Posts